Read this article in Hindi to learn about the three main types of blood vessels found in human circulatory system. The types are: 1. Arteries 2. Capilaries 3. Vessels.
Type # 1. धमनियां:
ये रक्त को हृदय से कोशिकाओं में ले जाती है ।
इनमें तीन पर्ते होती हैं:
ADVERTISEMENTS:
1. ट्यूनिका एडवन्टीशिया (बाहरी परत) |
2. ट्यूनिकामीडिया – जो स्मूथमसल फाइबर से बनी होती हैं तथा वे गोलाई में स्थित होते हैं ।
3. ट्यूनिका इनटीमा (आन्तरिक परत) – यह इण्डोथीलिएमसेल्स की अकेली परत: जो इलास्टिक टिश्यू के ऊपर स्थित होती है, से बनी होती है । बड़ी धमनियों के टयूनिका मीडिया में इलास्टिक टिश्यू छोटी धमनियों की अपेक्षा अधिक होता है । बहुत छोटी धमनियों को अर्टिरिओल कहते हैं ।
Type # 2. कैपिलरियां:
अर्टिरिओल कई छोटी नलियों में बंटकर कैपिलरी बनाते हैं । इनकी दीवार इण्डोथीलियल सेलों की अकेली परत से बनी हो ती है । इनकी दीवार से ही प्लाज्मा व इन्टरस्टीशियल द्रव्य के बीच लेन-देन होता है । इनका व्यास लाल रक्त कणिका के व्यास के लगभग बराबर होता है ।
Type # 3. शिरायें:
शिरायें भी धमनियों की तरह तीन परतों से मिलकर बनी होती हैं, पर इनकी मध्य परत पतली होती तथा इनका आन्तरिक व्यास धमनियों की अपेक्षा अधिक होता है । ज्यादातर शिराओं में कपाट या बाल्व होते हैं जो रक्त को एक ही दिशा मे बहने देते हैं । ये ट्यूनिका इन्टीमा के फोल्ड होते हैं जिनको इलास्टिक फाइबर द्वारा सहारा दिया जाता है । ये रक्त को गुरूत्वबल के खिलाफ हृदय में पहुंचाने में मदद करते हैं ।