Read this article in Hindi to learn about the structure of virus with the help of a suitable diagram.

वायरस अत्यंत सूक्ष्म होते हैं तथा ये जीवित एवं अजीवित दोनों के लक्षण प्रदर्शित करते हैं । इन्हें जीवित एवं अजीवितों के बीच की कड़ी कहा जाता है । वायरस किसी कोशिका के भीतर ही जीवित रह सकते  हैं । कोशिका के बाहर ये निर्जीव के समान व्यवहार दर्शाते हैं ।

वायरस की संरचना देखने पर ज्ञात है कि इनके बाहर की ओर प्रोटीन का आवरण होता है तथा केन्द्रीय भाग में आनुवांशिक पदार्थ (DNA या RNA) होता है । पौधों एवं जन्तुओं दोनों के वायरस अलग-अलग होते       हैं । सर्दी, पोलियो तथा रेबीज मानवीय बीमारियाँ हैं परन्तु तम्बाकू का मौजेक एवं गोभी का बौनापन वायरस जनित पौधों की बीमारियाँ हैं ।

Home››Hindi››Virus››